दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को संन्यास लिए हुए एक दशक से ज्यादा हो चुका है लेकिन अभी भी 'सचिन-सचिन' का शोर क्रिकेट प्रेमियों के जहन में बसा हुआ है. हाल ही में जब सचिन फ्लाइट में ट्रैवल कर रहे थे, उनके फैंस ने सचिन की पुरानी यादें ताजा कर दी. जैसे ही लोगों को फ्लाइट में सचिन के होने का पता चला उन्होंने सचिन-सचिन चिल्लाना शुरू कर दिया.
इस घटना के बाद सचिन ने ट्वीट कर लोगों को धन्यवाद दिया.
सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरी फ्लाइट के उन लोगों को धन्यवाद, जो थोड़ी देर पहले ‘सचिन-सचिन’ का शोर कर रहे थे. इस एक लम्हे ने पुराने दिनों की यादें ताजा कर दी, जब मैं मैदान पर उतरता था और यही शोर मेरे कानों में गूजता था. दुर्भाग्य से, सीट बेल्ट लगाने का सिग्नल हो चुका था, इसलिए मैं आपका अभिवादन करने के लिए खड़ा नहीं हो सका, तो आप लोगों को अब नमस्ते कह रहा हूं.’
IPL ऑक्शन के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले पांच खिलाड़ी, लिस्ट में दो भारतीय नाम भी शामिल
बता दें कि 1989 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सचिन ने 2013 में संन्यास लिया था.