Ram Temple Pran Pratishtha: आज 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होना है. इस पावन अवसर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर मुंबई से अयोध्या पहुंच चुके हैं. सचिन को गाड़ी के काफिलों के बीच अयोध्या की पावन नगरी में स्पॉट किया गया.
मालूम हो कि सचिन के अलावा वेंकटेश प्रसाद और अनिल कुंबले अयोध्या पहुंच चुके हैं. वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली, एम एस धोनी, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, कपिल देव, हरभजन सिंह और गौतम गंभीर को भी न्योता मिला है. इनमें 2 महिला क्रिकेटर्स मिताली राज, हरमनप्रीत कौर का नाम भी शामिल है.