Happy Birthday Sachin Tendulkar: भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. दो दशकों से भी ज्यादा समय तक भारत के लिए खेलने वाले सचिन तेंदुलकर ने इन्टरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड 34 हजार से ज्यादा रन बनाने के साथ ही 100 शतक लगाए हैं. महज 16 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं, जिन्हें तोड़ना बहुत ही मुश्किल है.
ऐसे में उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया है. सोशल मीडिया पर हर जगह सचिन ही छाए हुए हैं. दिग्गज क्रिकेटरों से लेकर बड़ी हस्तियों ने तेंदुलकर के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी है.
इनमे बीसीसीआई वाइस प्रेसीडेंट राजीव शुक्ला, बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह, पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह, सुरेश रैना, मुनाफ पटेल, प्रज्ञान ओझा जैसे कई दिग्गज हस्तियों का नाम शामिल हैं. इसके आलावा बीसीसीआई और मुंबई इंडियंस के ऑफिसियल अकाउंट से भी सचिन को जन्मिदन की बधाई दी गई है.
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे. इस टूर्नामेंट में सचिन ने 9 मैचों में 53.55 की शानदार औसत से 482 रन बनाए थे. सचिन भारत के लिए इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने खिलाड़ी रहे थे. जबकि टूर्नामेंट में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के बाद वे सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी थे. इसके अलावा उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए "प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट" से सम्मानित किया गया था.
सचिन भारत रत्न से सम्मानित होने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं. भारत सरकार ने सचिन को 2014 में देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' अवॉर्ड से सम्मानित किया था. इसके अलावा उन्हें 1994 में अर्जुन अवॉर्ड, 1997–98 में खेल रत्न, 1999 में पद्म श्री, 2001 में महाराष्ट्र भूषण और 2008 में पद्म विभूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.
IPL 2024: हवा में डाइव लगाकर केएल राहुल ने पकड़ा जोरदार कैच, हर कोई रह गया हैरान