टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम चक्रवाती तूफान की वजह से अभी बारबाडोस में फंसी हुई है. हालांकि, यह तूफान तीन युवा खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित हुआ है.
दरअसल, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा हैं, लेकिन वह अभी बारबाडोस में फंसे हुए हैं. इस वजह से इन तीनों की जगह पर बीसीसीआई ने पहले दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों के लिए साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को टीम में शामिल कर लिया है. बोर्ड ने इस बात की जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर दी है.
संजू सैमसन, शिवम और यशस्वी पहले विनिंग टीम के साथ भारत आएंगे और इसके बाद जिम्बाब्वे के लिए रवाना होंगे.टी-20 सीरीज का आगाज 6 जुलाई से होना है.