पाक टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट को सेलेक्शन कमेटी में बतौर सलाहकार के रूप में शामिल किए जाने के 24 घंटे के बाद ही उन्हें इस पद से हटा दिया गया है. इस बात की पुष्टि खुद चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की.
वहाब ने इसे लेकर कहा, 'सलमान बट को सलाहकार बनाना मेरा फैसला था, क्योंकि उनके पास क्रिकेट का अच्छा ज्ञान है. मैं अब उस फैसले को पलट रहा हूं. मैंने पहले ही सलमान बट को सूचित कर दिया है कि वह मेरी टीम का हिस्सा नहीं हो सकते.
बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग मामले में 5 साल का प्रतिबंध झेलने वाले सलमान बट को सेलेक्शन कमेटी में बतौर सलाहकार नियुक्त किए जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर पीसीबी की जमकर आलोचना हो रही थी. जिसके चलते 24 घंटे के बाद ही पीसीबी को इस फैसले को वापस लेना पड़ा.
वर्ल्डकप 2023 का फाइनल टीम इंडिया क्यों हारी? राहुल द्रविड़ ने दिया जवाब
सलमान बट को कामरान अकमल और राव इफ्तिखार अंजुम के साथ सेलेक्शन कमेटी के लिए तीन नए सलाहकारों में के रूप में नियुक्त किया गया था. इस फैसले पर जमकर बवाल भी हुआ था. सलमान बट, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ के साथ 2010 स्पॉट फिक्सिंग-स्कैंडल में फंसे थे. जिसे लेकर फैंस और पीसीबी के पूर्व अध्यख रमीज राजा ने भी इस नियुक्ति पर सवाल उठाए थे.