विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना आए दिन होती रहती है. श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने भी इनमें से अपने पसंदीदा खिलाड़ी का नाम बता दिया है. बाएं हाथ के ओपनर जयर्सूया ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत के दौरान बताया कि विराट कोहली उनके फेवरेट है. जयसूर्या के मुताबिक सिर्फ उनके नहीं विराट कोहली उनके बेटे के भी पसंदीदा खिलाड़ी हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के वर्तमान कप्तान बाबर आजम के नाम फिलहाल कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. फिलहाल आकड़ों के मामले में विराट बाबर से आगे हैं हालांकि बाबर कोहली से काफी जूनियर हैं. जहां अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद विराट लय में आते दिखाई दे रहे हैं वहीं पिछली कुछ पारियों में बाबर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं.
Asia Cup 2022 : आखिरी सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को धोया, दी 5 विकेट से मात
बता दें कि जयसूर्या श्रीलंका लीजेंड्स टीम की ओर से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में खेलते हुए नजर आएंगे.