भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए बताया है कि वह दुबई टेनिस चैंपियनशिप में अपना आखिरी मुकाबला खेलने कोर्ट पर उतरेंगी.
टी-20 टीम से फिर कोहली-रोहित का नाम गायब, जडेजा-शॉ का कमबैक, टीम इंडिया के सिलेक्शन की 5 बड़ी बातें
सानिया मिर्जा ने साल 2001 में टेनिस कोर्ट पर अपना डेब्यू किया था. उन्होंने अपने 21 साल के लंबे करियर में छह डबल्स ग्रैंड स्लैम टाइटल को अपने नाम किया. वहीं, महिला डबल्स के खिताब पर भारतीय स्टार खिलाड़ी ने तीन दफा कब्जा जमाया. मिक्सड डबल्स में भी सानिया तीन ग्रैंड स्लैम जीतने में सफल रहीं.