अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट खेल रहीं सानिया मिर्जा को ऑस्ट्रेलिया ओपन के मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. सानिया और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को फाइनल में ब्राजील की राफेल माटोस और लुइसा स्टेफनी की जोड़ी ने ने 7-6 6-2 से हरा दिया.
Australian Open: सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना ने जीत के साथ की शुरुआत, पार की पहले राउंड की बाधा
बता दें कि सानिया पहले ही प्रोफेशनल टेनिस करियर से संन्यास का ऐलान कर चुकी हैं. वह 19 फरवरी से शुरू होने वाली दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के बाद संन्यास ले लेंगी. 36 साल की सानिया ने अपने करियर में तीन महिला डबल्स ग्रैंड स्लैम और तीन मिक्स्ड डबल्स खिताब जीते हैं.