टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना है. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अपनी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चुनाव किया है. गौर करने वाली बात ये है कि संजय मांजरेकर ने सभी को चौंकाते हुए विराट कोहली, रिंकू सिंह और हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में जगह नहीं दी है.
संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर टीम में शामिल किया है वहीं नंबर 3 पर संजू सैमसन को जगह दी है. संजय ने अपनी टीम में संजू सैमसन के अलावा 2 और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ऋषभ पंत को भी चुना है.
मांजरेकर ने अपनी टीम में 7 प्रमुख गेंदबाजों को शामिल किया हैं जिसमें 5 पेसर और दो स्पिनर हैं. तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के अलावा मांजरेकर ने आवेश खान, हर्षित राणा और मयंक यादव को टीम में शामिल किया है.
IPL 2024: 'आप हर गेम नहीं जीत सकते', RCB के खिलाफ मिली हार के बाद बोले Pat Cummins
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को बतौर स्पिनर मांजरेकर ने अपनी टीम में शामिल किया है.
संजय मांजरेकर की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, हर्षित राणा, मयंक यादव।