भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले रिशेड्यूल टेस्ट मैच में ऋषभ पंत इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं. मांजरेकर ने पंत को टीम इंडिया का एक्स फैक्टर बताते हुए कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में एक अलग खिलाड़ी नजर आते हैं और क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में खेलने की उनकी अप्रोच भी अलग है.
मांजरेकर ने कहा कि टेस्ट में पंत आते के साथ ही शॉट्स नहीं खेलते हैं और पहले अपना समय लेते हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर के मुताबिक पंत को टेस्ट क्रिकेट काफी रास आता है और वह अपना समय लेने के बाद तय करते हैं कि कब उन्हें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी है.
पंत ने इंग्लैंड पहुंचने के बाद चार दिवसीय वॉर्मअप मैच में खेलते हुए महज 87 गेंदों में 76 रनों की आतिशी पारी खेलकर इंग्लिश खेमे में पहले ही खलबली मचा दी है और विकेटकीपर बल्लेबाज की यही फॉर्म जारी रही तो 2007 के बाद इंग्लैंड को उसी की धरती पर धूल चटाने का सपना साकार हो सकता है.