भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने रविंद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए विराट कोहली पर निशाना साधा है. मांजरेकर ने सोनी स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा कि इस पारी के दौरान जडेजा ने बेहतरीन तरीके से ऑफ स्टंप के बाहर जाने वाली गेंदों को छोड़ा और स्टंप के पास रहने वाली बॉलों को ही खेलते दिखाई दिए.
मांजरेकर ने इसके बाद कहा कि कोहली भी शायद दुआ कर रहे होंगे कि उनके खेल में भी जडेजा जैसी स्पष्टता आए. विराट ने पहली पारी में अपनी बल्लेबाजी से काफी निराश किया था और वह महज 11 रन बनाकर चलते बने थे. बता दें कि पिछले कुछ समय में ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों ने कोहली को बेहद तंग किया है और वह बाहर जाती बॉलों से छेड़छाड़ करने के चक्कर में अपना विकेट गंवाते रहे हैं.