भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर का मानना है कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलने में असहज होंगे. मुंबई ने इस बार बड़ा बदलाव करते हुए गुजरात टाइटंस से हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में शामिल किया और कप्तान बनाया. इस तरह लंबे समय से टीम की कमान संभाल रहे रोहित को कप्तानी से हटा दिया गया.
IND vs ENG: पहली पारी में 353 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की टीम, जडेजा ने लगाया 'चौका'
स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में बोलते हुए मांजरेकर ने कहा, 'यह मुश्किल होने वाला है. हार्दिक एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनमें थोड़ा स्वैग है. वह इसे मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में भी ले जाएंगे और यह थोड़ा असहज होगा क्योंकि रोहित शर्मा ने जरूर यह सोचा होगा कि उन्हें कप्तान के रूप में एक साल और मिलेगा.' उनका यह भी मानना था कि सूर्यकुमार यादव के मन में भी कुछ ऐसा ही हो सकता है.