चोट की वजह से क्रिकेट से दूर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की फिटनेस पर ताजा अपडेट आया है. बताया जा रहा है कि सैमसन घुटने की चोट से उबर चुके हैं और सिलेक्शन के लिए पूरी तरह फिट हैं.
सैमसन श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. वहीं बात करें बुमराह की तो उन्हें वापसी करने में अभी एक महीने से ज्यादा का समय लगेगा.
ऐसे में वह मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं. इसका मतलब यह भी है कि बुमराह कंगारू टीम के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पूरी तरह बाहर रहेंगे, जो 9 फरवरी से शुरू हो रही है.