किस्मत की मार एकबार फिर संजू सैमसन पर पड़ी है. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज चोट के चलते श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गया है. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है. संजू के रिप्लेसमेंट के तौर पर जितेश शर्मा को टीम में शामिल कर लिया गया है.
बीसीसीआई ने बताया है कि संजू को पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में बाउंड्री पर फील्डिंग के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी.विकेटकीपर बल्लेबाज के स्कैन के बाद उनको मेडिकल टीम ने आराम करने की सलाह दी है. संजू पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे और महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे.