मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी में एक और शतक जड़ दिया है. भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के चार दिन बाद उन्होंने शतक लगाकर सेलेक्टर्स को करारा जवाब दिया है.
उन्होंने यहां दिल्ली के खिलाफ 135 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की, जो कि उनका इस सीजन का तीसरा शतक था. सरफराज की 125 रनों की पारी के साथ ही उनके इस सीजन में 500 रन पूरे हो गए हैं.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में नहीं चुने जाने पर सरफराज का दर्द छलका था. तब उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर अपना दुख जाहिर किया था.