दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 के लिए रिटेंशन के दौरान टीम के कॉ्म्बिनेशन से ज्यादा छेड़छाड़ नहीं किया है. टीम ने बड़े नाम के तौर पर शार्दुल ठाकुर, टिम सीफर्ट और मंदीप सिंह को रिलीज किया है.
वहीं, टीम ने अमर खान को ट्रेड करते हुए टीम में से जोड़ा है. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने बड़े खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा दिखाया है.
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिलीज किए गए प्लेयर्स लिस्ट - Shardul Thakur, Tim Seifert, Ashwin Hebbar, KS Bharat, Mandeep Singh
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा ट्रेड किए गए प्लेयर्स लिस्ट - Aman Khan
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिटेन किए गए प्लेयर्स लिस्ट - Rishabh Pant (C), David Warner, Prithvi Shaw, Ripal Patel, Rovman Powell, Sarfaraz Khan, Yash Dhull, Mitchell Marsh, Lalit Yadav, Axar Patel, Anrich Nortje, Chetan Sakariya, Kamlesh Nagarkoti, Khaleel Ahmed, Lungi Ngidi, Mustafizur Rahman, Aman Khan, Kuldeep Yadav, Praveen Dubey, Vicky Ostwal