शाहीन शाह अफरीदी ने टी20 ब्लास्ट 2023 मैच के पहले ही ओवर में 4 विकेट लेकर एक अविश्वसनीय वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
नॉटिंघमशायर के लिए खेलने वाला यह तेज गेंदबाज वारविकशायर के खिलाफ मैच में टी20 पारी के पहले ओवर में 4 बल्लेबाजों को आउट करने वाला पहला गेंदबाज बन गया.
उन्होंने पहली ही गेंद पर वारविकशायर के कप्तान एलेक्स डेविस को आउट किया, इसके बाद उन्होंने दूसरी गेंद पर क्रिस बेंजामिन को आउट किया.
हालांकि 23 वर्षीय खिलाड़ी हैट्रिक से चूक गए, लेकिन उन्होंने ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर डैन मूसली और एड बर्नार्ड को आउट करते हुए 2 और विकेट लिए.
हालांकि, शाहीन का शानदार प्रदर्शन बेकार हो गया क्योंकि उनकी टीम 8 विकेट से मैच हार गई.
वर्ल्ड कप में IND-PAK मैच को लेकर अश्विन ने की भविष्यवाणी, पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक की भी की तारीफ