पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की कप्तानी को लेकर चल रहे मुद्दे ने बेहद गंभीर रूप ले लिया है. EspnCricinfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, शाहीन अफरीदी इस बात से नाराज हैं कि पीसीबी ने बाबर आजम के सपोर्ट में एक नकली बयान का इस्तेमाल किया जो उन्होंने वास्तव में कभी नहीं दिया था.
बताया गया है कि पीसीबी ने अफरीदी के किसी बयान को प्रेस विज्ञप्ति में इस्तेमाल करने का अनुरोध नहीं किया था. लेकिन बाबर आजम को दोबारा कप्तान बनाए जाने के तुरंत बाद, पीसीबी ने शाहीन के नाम पर एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने बाबर आजम को पूरे दिल से समर्थन देने का वादा किया. अफ़रीदी पूरी कप्तानी यू-टर्न के दौरान जिस तरह से उनके साथ व्यवहार किया गया, उससे बेहद असंतुष्ट हैं.
अफरीदी के हवाले से जारी एक बयान में कहा गया, 'मैं यादों और मौके को हमेशा संजोकर रखूंगा. एक टीम के खिलाड़ी के रूप में, अपने कप्तान बाबर आजम का समर्थन करना मेरा कर्तव्य है. मैं उनकी कप्तानी में खेला हूं और उनके लिए मेरे मन में सम्मान के अलावा कुछ नहीं है. मैं मैदान के अंदर और बाहर उनकी मदद करने की कोशिश करूंगा. हम सभी एक हैं. हमारे लक्ष्य एक ही है, पाकिस्तान को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनने में मदद करना.'
EspnCricinfo के अनुसार, अफरीदी एक बयान देने वाले थे कि वो पीसीबी से बहुत नाराज थे, लेकिन इसके बजाय, पीसीबी ने उन्हें तत्काल बातचीत के लिए बुलाया. शाहीन अफरीदी के साथ अतिरिक्त बातचीत निर्धारित है, जो अफरीदी के गुस्से को शांत करने और चीजों को बदतर होने से रोकने के पीसीबी के हताश प्रयास को रेखांकित करती है.
IPL 2024: विजाग में 42 साल के एमएस धोनी ने मचाई धूम, आखिरी ओवर में बटोरे 20 रन
पीसीबी के हस्तक्षेप के परिणामस्वरूप टीम का तनाव बढ़ गया है, जिससे पाकिस्तान के दो सबसे बड़े खिलाड़ियों शाहीन अफरीदी और बाबर आजम के बीच महत्वपूर्ण बंधन खतरे में पड़ सकता है.