Shaheen Afridi shares picture with Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बाबर आजम के साथ एक फोटो अपलोड की है. जिसमे अफरीदी और बाबर हाथ में कप लिए हुए सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं. खास बात तो यह है कि इस फोटो में शाहीन ने कैप्शन में 'फैमिली' लिखकर दिल वाली इमोजी भी शेयर की है. इस पोस्ट के बाद दोनों खिलाडियों के बीच चल रहे विवाद का दावा भी खारिज हो गया है.
बता दें कि एशिया कप 2023 के सुपर फोर राउंड में श्रीलंका से मिली हार के बाद पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया था. जिसके बाद ऐसी खबरें सामने आईं कि बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच ड्रेसिंग रूम में इस बात को लेकर तीखी बहस हुई कि बाबर टीम के खराब प्रदर्शन की बहुत आलोचना कर रहे थे. हालांकि, अफरीदी की इस पोस्ट से सारे दावे झूठे साबित हुए है.