हाल ही में घोषित हुई पाकिस्तान के वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी फिलहाल रिहैबिलिटेशन में हैं. मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने कहा कि शाहीन की चोट को मॉनिटर किया जा रहा है और उम्मीद है कि वो जल्दी ठीक हो जाएंगे.
हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने इस बारे में बोर्ड पर एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि बोर्ड ने शाहीन के लिए कुछ नहीं किया है और उन्हें इंग्लैंड में अपने रिहैबिलिटेशन की फीस खुद देनी पड़ रही है.
शाहिद ने समा टीवी से बातचीत के दौरान कहा, "शाहीन अफरीदी खुद इंग्लैंड गए हैं. उन्होंने अपने टिकट के लिए पैसे भी खुद दिए हैं. वह अपने पैसे पर इंग्लैंड में रह रहे हैं. मैंने उनके लिए एक डॉक्टर की व्यवस्था की. पीसीबी कुछ भी नहीं किया है."
'बाबर से कहा था कि मत बनो कप्तान', श्रीलंका से हारे तो कामरान अकमल ने अपने ही कैप्टन से लिए जमकर मजे
इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि PCB के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक जाकिर खान ने भी उनसे एक-दो बार ही बात की है.
पाकिस्तान को T20 विश्व कप के ग्रुप 2 में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और दो क्वालीफायर टीमों के साथ रखा गया है.