टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आईसीसी ने पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाया है. आईसीसी ने हाल ही में जमैका के दिग्गज धावक उसैन बोल्ट को टूर्नामेंट का एंबेसडर बनाया था. इसके बाद क्रिस गेल और भारतीय पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को भी यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
IPL 2024: 'हमने वैसे खेला जैसा हम खेलना चाहते थे', विराट कोहली ने बोली दिल की बात
ऐसा होने के बाद अफरीदी ने कहा, 'आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप एक ऐसा इवेंट है जो मेरे दिल के काफी करीब है. पहले एडीशन में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने से लेकर 2009 में ट्रॉफी जीतने तक, मेरे करियर की कुछ पसंदीदा हाइलाइट्स इस प्लेटफॉर्म पर प्रतिस्पर्धा करने से आई हैं.'
बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 9 जून को होगा. इस पर अफरीदी ने कहा, 'मैं भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर उत्साहित हूं और मुझे इस मैच का बेसब्री से इंतजार है. यह खेल में महान प्रतिद्वंद्विताओं में से एक है.'