पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए प्रबल दावेदार बताया है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच जीतने के साथ रोहित एंड कंपनी ने सीरीज को अपने नाम किया. जिसके बाद अफरीदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत ने लाजवाब क्रिकेट खेली और वह सीरीज जीतने के हकदार थे. टीम की गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और जाहिर तौर पर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम फेवरेट होगी.
एजबेस्टन में MS Dhoni ने दिया टीम इंडिया को सरप्राइज, धमाकेदार जीत के बाद की प्लेयर्स से खास मुलाकात
टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से होना है और टीम इंडिया को अपने पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ना है. आखिरी विश्व कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था और टीम अंतिम चार में जगह बनाने में नाकाम रही थी. इसके बाद से नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन धमाकेदार रहा है और टीम ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया है.
वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पंत की अगुवाई में टीम ने सीरीज को 2-2 से बराबर किया था. तो हार्दिक पांड्या ने आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को 2-0 से जीत दिलाई थी. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार 14 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीत चुकी है.