अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच लीग मैच होने की संभावना है. इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों की वजह से मना कर दिया था. इस पूरे मामले पर अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अपने ही बोर्ड को फटकार लगाई है.
'वर्ल्ड क्लास प्लेयर से ऐसा कहने की उम्मीद नहीं थी', सौरव गांगुली पर बरसे सलमान बट्ट
उन्होंने कहा कि पीसीबी अहमदाबाद की पिच पर खेलने से क्यों मना कर रहा है. क्या यह आग उगलती है या यह भूतिया है.
उन्होंने आगे कहा, 'जाओ, खेलो और जीतो. यदि ये चुनौतियां हैं तो इनसे पार पाने का एकमात्र तरीका एक बड़ी जीत है. आखिरकार जो मायने रखता है वह पाकिस्तान टीम की जीत है. अगर भारत वहां सहज है तो आपको जाना चाहिए. खचाखच भरे स्टेडियम में भारतीय दर्शकों के सामने जीत हासिल करनी चाहिए और उन्हें दिखाना चाहिए कि आपको क्या मिला है.'