शाहीन अफरीदी की कप्तानी में लाहौर कलंदर्स की टीम ने मुल्तान सुल्तांस को 1 रन से हराकर पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब अपने नाम किया. लाहौर टीम को मिली इस जीत के बाद शाहीन अफरीदी के ससुर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी की खुशी देखते बनती थी. दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने शाहिद अफरीदी से जुड़ा वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
बता दें कि शाहिद अफरीदी लीजेडंस लीग क्रिकेट में एशिया लॉयंस की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं. 46 साल के शाहिद अफरीदी की दमदार कप्तानी में दमपर एशिया लॉयंस की टीम ने एलिमिनेटर मुकाबले में इंडिया महाराजा को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.