India VS Pakistan: राजनीतिक संबंधों में तल्खी की वजह से लंबे समय से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत-पाक के बीच क्रिकेट होने देने की विनती की है.
'कोहली ना कहते तो कभी ऐसा ना करता', वीरेंद्र सहवाग ने किया चौंकाने वाला खुलासा
सोशल मीडिया पर शाहिद अफरीदी का पीएम मोदी से अपील करने वाला वीडियो सामने आया है. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज साल 2013 में खेली गई थी. दोनों देश आईसीसी इवेंट्स और एशिया कप में ही एक दूसरे के खिलाफ मुकाबले खेलते हैं.