पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और कप्तान शाहिद खान अफरीदी ने पुष्टि की कि उनकी बेटी ने पाकिस्तान और भारत के बीच एशिया कप 2022 मैच के दौरान भारतीय झंडा लहराया था.
अफरीदी की बेटी को टूर्नामेंट के सुपर फोर स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच के दौरान भारत का झंडा लहराते हुए देखा गया था.
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि उनकी बेटी को आस-पास पाकिस्तान के झंडे नहीं दिखे, इसलिए उनकी बेटी ने भारत का झंडा लिया और उसे लहराना शुरू कर दिया.
Kohli-Babar बहस पर Jaysuriya ने दिया बड़ा बयान, ये खिलाड़ी है उनके और उनके बेटे का फेवरेट
उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने उन्हें बताया कि दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों में केवल 10 प्रतिशत लोग ही पाकिस्तानी थे.
उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी छोटी बेटी का वो वीडियो भी मिला है, लेकिन उसे ऑनलाइन शेयर किया जाए या नहीं, इसके लिए वो श्योर नहीं थे.