हाल ही में सेलेक्टर की जिम्मेदारी संभालने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक अनोखा फरमान जारी किया है. उन्होंने अब बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट को लेकर एक शर्त रखी है.
उन्होंने 'जियो न्यूज' से बात करते हुए कहा है कि घरेलू क्रिकेट में 135 से कम स्ट्राइक रेट रखने वाले बल्लेबाजों को पाकिस्तान के लिए टी-20 फॉर्मेट में नहीं चुना जाएगा.
अगर ऐसा होता है तो मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम जैसे खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ सकता है. बता दें कि पाकिस्तान टीम के लिए बल्लेबाजों की स्ट्राइक रेट एक प्रमुख मुद्दा बनकर उभरा है.