अपनी खराब फॉर्म की वजह से मोमिनुल हक के पद छोड़ने के बाद गुरुवार को कुल मिलाकर तीसरी बार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया.
35 वर्षीय शाकिब का टेस्ट कप्तान के रूप में यह तीसरा कार्यकाल होगा. 2009 में पहली बार टेस्ट के कप्तान बने शाकिब को जिम्बाब्वे सीरीज हारने के बाद 2011 में पद से बर्खास्त कर दिया गया था. उसके बाद 2017 में उन्हें टेस्ट के लिए दूसरी बार टीम की कमान सौंपी गई थी.
बुकी के बारे में रिपोर्ट नहीं करने की वजह से 2019 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा प्रतिबंधित किए जाने तक वो इस पद पर बने रहे. कप्तान के रूप में शाकिब के पिछले कार्यकाल के दौरान, बांग्लादेश को 14 मैचों में सिर्फ तीन बार जीत और 11 बार हार का सामना करना पड़ा.
World Cup 2022 के लिए भारत को मिलेगा पूरा मौका, 5 महीने में टीम इंडिया खेलेगी 25 T20 मैच
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले बल्लेबाज लिटन दास को नया उप-कप्तान भी नामित किया. बता दें कि टीम पांच जून को वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी.