Viral Video: बांग्लादेशी खिलाड़ी शाकिब-अल-हसन एकबार फिर अपने गुस्से के कारण विवादों में घिर गए हैं. हालांकि, इस बार यह विवाद क्रिकेट के मैदान पर नहीं, बल्कि बाहर हुई एक घटना को लेकर हुआ है. अपने होमटाउन निर्वाचन क्षेत्र मगुरा-1 से सांसदी का चुनाव जीतने से पहले जब शाकिब वोटिंग के लिए एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.
जहां उन्हें देखने और साथ में सेल्फी लेने के लिए जुटी भीड़ में से एक शख्स को शाकिब ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है. रिपोर्ट के अनुसार, उस शख्स ने शाकिब की टी-शर्ट को पीछे से पकड़ लिया था, जिससे शाकिब अपना आपा खो बैठे.
यह पहली बार नहीं है जब शाकिब इस तरह से किसी मामले में शामिल हुए हों. इससे पहले 2021 में ढाका प्रीमियर लीग के दौरान शाकिब अंपायर के एक फैसले से नाराज हो गए. जिसके बाद उन्होंने गुस्से में आकर स्टंप्स को लात मारी और फिर स्टंप उखाड़ कर मैदान पर पटक दिए थे.
T20 Squad Announced: अफगानिस्तान के साथ 3 मैचों की सीरीज के लिए T20 टीम का ऐलान, रोहित-विराट की हुई वापसी