ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉट्सन ने टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली को नंबर एक बल्लेबाज का ताज दिया है. वॉट्सन का कहना है कि विराट जिस तरह से अपनी रेंज को बनाए रखते हैं वो बेमिसाल है. पूर्व ऑलराउंडर के मुताबिक कोहली जब भी भारत के लिए मैदान पर खेलने उतरते हैं तो उनकी इंटेनसिटी हमेशा हाई रहती है. इसी वजह से क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में विराट नंबर वन हैं.
'विराट कोहली से रहना Asia Cup 2022 में पाकिस्तान सावधान!, किसी भी समय कर सकते हैं फॉर्म में वापसी'
वॉट्सन ने इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड्स को चकनाचूर करते जा रहे बाबर आजम को टेस्ट में दूसरे नंबर का बल्लेबाज बताया है. पूर्व कंगारू खिलाड़ी ने कहा कि बाबर इस समय जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं और हमको यह देखना होगा कि वह अपने खेल को किस तरह से टेस्ट में अडैप्ट करते हैं.
वॉट्सन ने स्टीव स्मिथ को लेकर कहा कि ऐसा लगता है कि स्मिथ गेंदबाजों पर उतना दबाव नहीं बना पाते हैं, जैसे वह पहले बनाने में सफल रहते थे और इसी वजह से वह उनकी लिस्ट में नीचे खिसक गए हैं. कोहली अबतक खेले 102 टेस्ट मैचों में 49.53 की औसत से 8074 रन बना चुके हैं. वहीं, बाबर ने 42 मुकाबलों में 47 की एवरेज से 3,122 रन जड़े हैं.