आईसीसी की जारी ताजा टी-20 रैंकिंग में भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने फिर से नंबर एक की कुर्सी हासिल कर ली है. शेफाली ने ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को पीछे छोड़ते हुए टॉप पोजीशन पर कब्जा जमाया है.
शेफाली वर्मा ने अक्टूबर 2021 में अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था और वह महिला बिग बैश में जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दी थीं. वहीं, साल की बेस्ट महिला क्रिकेटर चुनी जाने वालीं स्मृति मंधाना को टी-20 रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान हुआ है और वह तीसरे नंबर से खिसककर चौथे पर आ गईं हैं.
शेफाली और मंधाना दोनों ही न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम का हिस्सा हैं. जिसके ठीक बाद कीवी धरती पर ही वर्ल्ड कप भी खेला जाना है.