पंजाब किंग्स फ्रैंचाइजी ने कप्तानी में बदलाव करते हुए मयंक अग्रवाल की जगह शिखर धवन को टीम का कप्तान नियुक्त किया है. फ्रैंचाइजी की बोर्ड मीटिंग में इस पर मुहर लगाई गई.
पंजाब किंग्स ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट किया- ' गब्बर पंजाब किंग्स के शिखर पर होंगे. नए कप्तान का स्वागत है'. इस मुद्दे पर फ्रैंचाइजी में पिछले कई दिनों से विचार चल रहा था.
माना जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में धवन का बढ़ता कद इस बड़े फैसले के पीछे की वजह है. धवन फिलहाल एकदिवसीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्हें भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भी कप्तान बनाया गया है.
मयंक को टीम रिलीज करेगी या नहीं, इस पर बाद में निर्णय लिया जाएगा. दूसरी ओर बेयरस्टो की चोट काफी गंभीर है और अगले आईपीएल में उनके खेलने की कोई गारंटी नहीं है.