IND v SA 2022 : साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से पीटने के बाद टीम इंडिया (Team India) के ड्रेसिंग रूम में जमकर जश्न मना. कप्तान शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय प्लेयर्स दिलेर महेंदी के फेमस सॉन्ग 'तारा रा रा' पर जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.
साउथ अफ्रीका को पीटकर Team India ने लिखा नया इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड की करी बराबरी
वीडियो में गब्बर यहां भी टीम की अगुवाई करते नजर आ रहे हैं और उनके साथ कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज जमकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ धवन की कप्तानी में सीरीज जीतने के बाद भी भारतीय टीम ने कुछ इसी अंदाज में खूब डांस किया था, जो फैन्स को काफी रास आया था. तीसरे और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से पीटा. कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके और मेहमान टीम को महज 99 रनों पर ऑलआउट किया.