दो बार की टी-20 चैम्पियन वेस्टइंडीज के साथ सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. टीम के धाकड़ बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम से बाहर कर दिया गया है. उनके टीम से निकालने की वजह उनका निर्धारित फ्लाइट नहीं पकड़ पाना है. उनकी जगह टीम में शमराह ब्रूक्स को लिया गया है.
हेटमायर को शनिवार को गयाना से रवाना होना था, लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उनके पारिवारिक कारणों से उन्हें सोमवार को फ्लाइट पकड़ने की परमिशन दे दी थी. इसका मतलब था कि वह गोल्ड कोस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को होने वाले टी-20 मैच के लिए उपलब्ध नहीं रह पाते.
BCCI ने कर दिया कन्फर्म, Jasprit Bumrah के बिना Team India खेलेगी टी-20 वर्ल्ड कप 2022
उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को बताया कि वह अगली निर्धारित फ्लाइट को भी नहीं पकड़ सकते हैं. इसके बाद सिलेक्टर्स ने उन्हें टीम से बाहर करने और उनकी जगह ब्रूक्स को लेने का फैसला किया. बता दें कि हेटमायर ने पिछले वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था. उन्होंने अब तक 50 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 21 की एवरेज से रन बनाए हैं.