IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी एमएस धोनी एकबार फिर चर्चा में आ गए. दरअसल, मैच के बाद शिवम दुबे और रिंकू सिंह ने अपने शानदार खेल के पीछे धोनी का बड़ा हाथ बताया.
इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे शिवम दुबे ने मैच प्रेजेंटेशन के दौरान जियो सिनेमा पर कहा, "मैं हमेशा माही भाई से बात करता रहता हूं. वह वास्तव में दिग्गज खिलाड़ी हैं. मैं हमेशा उनसे सीखता रहता हूं. वह हमेशा मुझे प्रोत्साहित करते हैं और इससे मुझे अच्छा खेलने के लिए प्रेरणा मिलती है."
वहीं, रिंकू सिंह ने भी धोनी की तारीफ करते हुए कहा, 'मैंने माही भाई से बात की है, उन्होंने मुझसे कहा कि गेंद के अनुसार रिएक्ट करो, शांत रहो और मैं भी वही करता हूं. मैं बल्लेबाजी करते समय ज्यादा नहीं सोचता, बस गेंद पर रिएक्ट करता हूं.
इस मैच को जीतने वाली टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ऐसे में सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर में खेला जाना है. इस मैच में सबकी नजरें विराट कोहली पर टिकी होगी, जो निजी कारणों के चलते पहला टी-20 मैच नहीं खेल पाए थे और जिस कारण कोहली वर्ल्ड कप 2022 के बाद सीधे इस मैच के जरिये इस छोटे फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई देंगे.
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वापसी कर सकते हैं ईशान किशन, क्या रहेगा केएल राहुल का रोल?