विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में इन दिनों खराब दौर से गुजर रहे हैं. कोहली को शतक लगाए 2 साल से ऊपर हो चुके हैं. बल्ले से रन ना निकल पाने का खामियाजा कोहली को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी गंवाकर चुकाना पड़ा है. कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कोहली को अब अपनी बैटिंग पर फोकस करने की सलाह दे रहे हैं.
केएल राहुल या ऋषभ पंत नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को भारत का कप्तान बनते देखना चाहते हैं शोएब अख्तर
लेकिन, कोहली को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बेहद बचकाना बयान दिया है. 'दैनिक जागरण' के साथ बातचीत करते हुए अख्तर ने कहा कि शादी ने कोहली के खेल और फॉर्म को बर्बाद करने में अहम किरदार निभाया है. उन्होंने कहा कि अगर वह विराट की जगह होते तो 10-12 साल अपने बल्ले से निकल रहे रनों को आनंद लेते और शादी से दूर रहते. अख्तर के अनुसार फैन्स कोहली को लेकर पागल हैं और इसको बरकरार रखना पूर्व कप्तान की जिम्मेदारी है.
जब अख्तर से पूछा गया कि क्या शादी के दबाव के चलते एक खिलाड़ी के खेल पर असर पड़ता है तो उन्होंने कहा कि बिल्कुल इससे काफी फर्क पड़ता है. उन्होंने कहा कि आप पर बच्चों का, फैमिली का प्रेशर होता है और जैसे-जैसे जिम्मेदारियां बढ़ती हैं दबाव भी बढ़ता जाता है. अख्तर ने सलाह दी कि इंटरनेशनल कप्तान को अपने रोल से हटने के बाद ही शादी करनी चाहिए.