एशिया कप 2022 के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से पीटा. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और मैच का नतीजा आखिरी ओवर में निकला. बाबर आजम एंड कपंनी की हार पर पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर का बयान सामने आया है. शोएब ने भारत-पाकिस्तान के कई फैसलों पर सवाल उठाते हुए कहा कि दोनों टीमों ने हारने की भरपूर कोशिश की.
IND vs PAK: 'आपका कप्तान अभी-अभी आउट हुआ है', Virat Kohli के शॉट सिलेक्शन पर गौतम गंभीर ने उठाए सवाल
अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए अख्तर ने कहा कि भारतीय टीम हारने में सफल ही हो गई थी, वो तो हार्दिक पांड्या ने टीम को आखिरी ओवर में जीत दिला दी. पाकिस्तान टीम पर तंज कसते हुए शोएब ने कहा कि अगर रिजवान हर गेंद पर एक रन के हिसाब से बैटिंग करेंगे तो क्या ही होगा? अख्तर के अनुसार इतनी डॉट बॉल खेलना पड़ोसी मुल्क को महंगा पड़ा.
इसके साथ ही शोएब ने दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को ऋषभ पंत को ड्रॉप नहीं करना चाहिए था, जबकि बाबर आजम को बतौर ओपनर मैदान में नहीं उतरना था. शोएब अख्तर ने धीमी पारी खेलने के लिए विराट कोहली और रिजवान की भी क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि दोनों बल्लेबाजों ने काफी खराब क्रिकेट खेली.