पहले ही मैच में अफगानिस्तान से मिली करारी हार के बाद श्रीलंका ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए एशिया कप पर कब्जा जमाया है. टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को 23 रनों से मात देकर छठी बार एशिया कप अपने नाम किया.
फाइनल में श्रीलंका से मिले 171 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की टीम 147 रनों पर ही सिमट गई, जिससे टीम का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना बस सपना बनकर रह गया. इस हार के बाद देश के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बाबर आजम कंपनी पर जमकर निशाना साधा है.
उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट को कप्तान बाबर के लिए बुरा सपना बताया. इसके अलावा उन्होंने फाइनल में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की अप्रोच पर भी सवाल उठाया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक बल्लेबाज के तौर पर बाबर आजम का बुरे सपने जैसा टूर्नामेंट खत्म हुआ. यही हाल फखर जमां का भी था.'
पूर्व पाक तेज गेंदबाज ने आगे लिखा, 'टीम के इस कोम्बिनेशन ने बिल्कुल काम नहीं किया. पाकिस्तान को कई चीजों पर काम करने की जरूरत है. फखर, इफ्तिकार, खुशदिल सभी को इस पर काम करने की जरूरत है. रिजवान का फाइनल में 50 गेंदों पर 50 रन बनाना टीम के लिए काम नहीं आया. श्रीलंका की तारीफ करनी होगी... क्या टीम है.'