वेस्टइंडीज और यूएसए में साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 फॉर्मेट में भविष्य को लेकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर ने अपनी बात रखी है. शोएब अख्तर को लगता है कि दोनों ही खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट में अभी भी भारतीय टीम के लिए काफी कुछ कर सकते हैं.
जी न्यूज के साथ बातचीत के दौरान अख्तर ने कहा, 'अगर आप पूछें कि क्या रोहित और कोहली में क्रिकेट बचा है? हां निश्चित रूप से बचा है. क्या आपको अभी दुनिया में रोहित से बेहतर ओपनर कोई मिल सकता है? नहीं, बिल्कुल नहीं.'
IPL 2024: गुजरात टाइटंस का साथ छोड़कर मुंबई इंडियंस में शामिल हुए Hardik Pandya: रिपोर्ट
अख्तर ने आगे कहा, 'वे इस सम्मान के पात्र हैं. मैं शायद इसके जरिए हार्दिक पंड्या पर दबाव बना रहा हूं, लेकिन उन्हें रोहित और कोहली को वो सम्मान देने की जरूरत है. वो उन्हीं की वजह से टीम में हैं. टीम में उन्हें जिस तरह का सम्मान उनसे मिला है, उसका रिटर्न मिलना चाहिए. और वे भारतीय क्रिकेट के दिग्गज हैं, इसलिए उन्हें जाने से पहले उचित सम्मान दिया जाना चाहिए.'