विराट कोहली और बाबर आजम की गिनती मॉर्डन टाइम के महानतम बल्लेबाजों में होती है. दोनों खिलाड़ियों में कौन ज्यादा बेस्ट है इसको लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है. इस बीच पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने इस मुश्किल सवाल का जवाब दिया है.
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर शोएब अख्तर से विराट और बाबर आजम में से कौन बेहतर है इसको लेकर सवाल किया. इस सवाल को सुनकर शोएब ने कहा, 'विराट कोहली महान खिलाड़ी हैं और बाबर आजम महान खिलाड़ी बनने की राह पर हैं.'
37 साल के इस खिलाड़ी ने नहीं मानी है हार, धोनी और कार्तिक से ले रहे हैं प्रेरणा
शोएब की बात पर हरभजन सिंह ने भी हामी भरी और विराट को महान खिलाड़ी बताया. हालांकि, भज्जी ने बाबर को टेस्ट का अच्छा खिलाड़ी बताया.