उमरान मलिक को वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी रफ्तार के दम पर छा जाने का गुरुमंत्र मिल गया है. खास बात यह है कि उमरान को ये गुरुमंत्र पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से मिला है.
IPL 2023: David Warner के हाथों में सौंपी दिल्ली कैपिटल्स ने टीम की कमान, अक्षर पटेल होंगे उपकप्तान
शोएब ने उमरान की जमकर तारीफों के पुल बांधते हुए कहा है कि भारतीय युवा तेज गेंदबाज ने फास्ट बॉलिंग करने की आर्ट सीख ली है और अब उनको टेक्निक्ल चीजों पर ध्यान देने की आवश्यकता है.शोएब ने उमरान को सलाह दी कि उनको कभी भी अपना एग्रेसन कम करने की जरूरत नहीं है, चाहे उनको कितनी भी मार पड़े.
शोएब ने उमरान को रफ्तार बढ़ाने को लेकर भी सलाह दी.उन्होंने कहा कि वह गेंदबाजी करने के लिए 26 यार्ड लेते थे, लेकिन उमरान अभी 20 यार्ड लेते हैं.पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने कहा कि जब वह 26 यार्ड से बॉलिंग करने लगेंगे, तो उनके मसल्स भी अलग होंगे. शोएब ने कहा कि अगर उमरान उनका 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहते हैं तो वह इससे बेहद खुश होंगे और वह पहले इंसान होंगे जो उन्हें गले लगाएंगे.