पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है. अख्तर ने बताया कि भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले मीटिंग में उनको भारतीय बल्लेबाजों के सिर और पसलियों को टारगेट करने को कहा गया था, जिसमें सौरव गांगुली का नाम भी शुमार था.
अख्तर के अनुसार, पाकिस्तान की टीम मीटिंग में पूर्व तेज गेंदबाज को बैट्समैन को आउट करने की जगह चोट पहुंचने की जिम्मेदारी दी गई थी.
अख्तर ने कहा कि मैं हमेशा ही बल्लेबाज के सिर या पसली पर टारगेट करता था. हमने तय किया था कि हम गांगुली की पसलियों पर वार करेंगे. शोएब ने बताया कि जब उन्होने बैट्समैन को आउट करने के बारे में टीम मीटिंग में पूछा तो उनसे कहा गया कि नहीं, आपके पास काफी पेस है तो आप सिर्फ बल्लेबाज पर अटैक करिए उनको आउट हम कर लेंगे.