पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को लेकर बेहद चौंकाने वाले बयान दिया है. अख्तर के अनुसार भारतीय खेमे में कोहली के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद सबकुछ सही नहीं है.
फोन उठाओ और एक दूसरे से बातचीत करके मामला खत्म करो', गांगुली-कोहली विवाद पर कपिल देव ने दी सलाह
पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज के मुताबिक भारतीय खिलाड़ियों के बीच दरार पड़ चुकी है और मैदान पर टीम टूटी और बिखरी हुई दिखाई देती है. शोएब ने कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह से टीम मैनेजमेंट इस मामले से निपटती है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम काफी नाजुक स्थिति में है और उनके हिसाब से खिलाड़ी, बीसीसीआई और कोच को एकसाथ होकर एक राह पर चलना चाहिए.