एमसीजी का मैदान और 23 अक्टूबर की तारीख, यह दिन अपने आप में खास होने वाला है क्योंकि इसी तारीख को भारत और पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. पिछले विश्व कप में पड़ोसी देश ने हर किसी को चौंकाते हुए भारतीय टीम को 10 विकेट से रौंदा था और भारतीय फैन्स को कभी ना भुलने वाला दर्द दिया था.
हालांकि, इस बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उस हार का हिसाब चुकता होगा. दुनिया भर के पूर्व क्रिकेटर रोहित एंड कंपनी का इस बार लोहा मान रहे हैं. अब तो पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का भी यही मानना है कि इस साल टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में हराना पाकिस्तान के लिए टेढ़ी खीर साबित होने वाला है.
अख्तर ने 'क्रिकेट पाकिस्तान' के साथ बातचीत करते हुए कहा कि भारत इस बार पूरी प्लानिंग के साथ टूर्नामेंट में आएगा और वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए टीम इंडिया को हराना आसान नहीं होगा. पूर्व फास्ट बॉलर ने आगे कहा कि मैच के रिजल्ट की प्रिडिक्शन करना मुश्किल है, लेकिन पाकिस्तान को दूसरी पारी में गेंदबाजी करनी चाहिए, क्योंकि मेलबर्न की पिच से तेज गेंदबाजों को अच्छा बाउंस मिलता है.