हाल ही में ICC ने अपकमिंग वनडे वर्ल्डकप 2023 का ऑफिशियल प्रोमो रिलीज किया था. इस वीडियो के सामने आने के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने रिएक्शन दिया है. दरअसल, वीडियो में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम नजर नहीं आ रहे हैं इसी को लेकर अख्तर खफा दिखे.
शोएब ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए लिखा, 'जिसने भी सोचा कि वर्ल्ड कप का प्रोमो पाकिस्तान और बाबर आजम की उपस्थिति के बिना पूरा होगा, उसने वास्तव में खुद को एक मजाक के रूप में प्रस्तुत किया है. कम ऑन दोस्तों, थोड़ा बड़ा होने का समय आ गया है.'
Emerging Asia Cup 2023: सौम्य सरकार से भिड़े हर्षित राणा, अंपायर को करना पड़ा बीच-बचाव
बता दें कि वनडे वर्ल्डकप 2023 के ऑफिशियल प्रोमो में भारत के सुपरस्टार शाहरुख खान को भी देखा जा सकता है. भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्डकप में मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है.