पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से उनके समय का हर बल्लेबाज डरता था लेकिन वो सिर्फ क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से ही खौफ खाते थे. ये दोनों दिग्गज जब-जब आमने-सामने आए हैं तब-तब खबरें बनी हैं और हाल ही में शोएब ने स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए गए इंटरव्यू में अपने और सचिन के एक ऐसे ही रोचक किस्से का जिक्र किया है.
2006 में पाकिस्तान और भारत के बीच खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय गेंदबाज पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटे थे और टीम सिर्फ 240 रन ही बना पाई थी. हालांकि, भारत का मनोबल गिराने के लिए शोएब अख्तर ने भारतीय बल्लेबाजी की नींव को ही गिराने का सोचा. उन्होंने खुलासा किया कि उस दिन वह जानबूझकर सचिन तेंदुलकर को चोट पहुंचाना चाहते थे.
शोएब ने कहा, 'मैं जानबूझकर उस टेस्ट मैच में सचिन को मारना चाहता था, मैंने ठान लिया था कि मुझे उस टेस्ट में सचिन को किसी भी कीमत पर घायल करना है. उन्होंने एक-दो बार सचिन के हेलमेट पर गेंद मारा भी, लेकिन तेंदुलकर अपना सिर बचाने में सफल रहे.
कराची में खेले गए उस टेस्ट में जो कमाल अख्तर नहीं कर पाए वो मोहम्मद आसिफ ने कर दिखाया और दोनों पारियों में कुल 7 विकेट चटकाए और इस तरह पाकिस्तान को 341 रनों से जीत दिलाई. बता दें कि सचिन उस टेस्ट की पहली पारी में केवल 23 (29) और दूसरी पारी में 26 (47) रन बना पाए थे.