World Cup 2023: टीम इंडिया ने वर्ल्डकप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 397 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की थी.
रोहित शर्मा के 29 गेंदों पर ताबड़तोड़ 47 रनों की पारी के बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने समा बांध दिया. किंग कोहली ने 113 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्के की मदद से 117 रनों की पारी खेली वहीं श्रेयस अय्यर के बल्ले से 70 गेंदों पर 105 रन निकले.
World Cup 2023: विराट कोहली ने जड़ा 50वां ODI शतक, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने नाबाद 80 रनों की पारी खेली वहीं केएल राहुल 20 गेंदों पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउथी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.