भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए थे. उन्होंने अब इसको लेकर निराशा जाहिर की है. उन्होंने बताया कि ऐसा होने के बाद उन्होंने इससे सबक लिया और खुद को पहले से बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रैक्टिस जारी रखी.
श्रेयस ने 'हिन्दुस्तान टाइम्स' से बात करते हुए कहा कि यह मेरे लिए निराशाजनक था. यह ऐसा सपना है, जिसे आप एक बच्चे के रूप में देखते हैं. श्रेयस ने कहा कि उन्होंने इस बात को अपने दिमाग में नहीं आने दिया और अपने खेल पर पूरा ध्यान लगाया.