सूत्रों की मानें तो कमर की चोट के कारण श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की श्रृंखला के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे और मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव या शुभमन गिल उनकी जगह ले सकते हैं.
अय्यर कमर में जकड़न से अब तक उबर नहीं पाए हैं. बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘न्यूजीलैंड की टीम जब 2021 के अंत में भारत आई थी तो मध्यक्रम में शुभमन गिल के नाम पर विचार किया गया था क्योंकि लोकेश राहुल को मयंक अग्रवाल के साथ पारी का आगाज करना था. इसके बाद राहुल चोटिल हो गए और गिल ने पारी का आगाज किया. इसके बाद वह चोबारा चोटिल हो गया. रेड बॉल क्रिकेट में मध्यक्रम के लिए उसके नाम पर विचार हुआ था.’’
अपने छोटे टेस्ट करियर में अब तक लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले अय्यर ने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला में 2-0 की जीत के दौरान भी शानदार प्रदर्शन किया था.