कंधे की इंजरी से लौटने के बाद श्रेयस अय्यर ने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में जमकर रन बरसाए हैं. यही वजह है कि उनको आईसीसी ने फरवरी महीने के बेस्ट क्रिकेटर अवॉर्ड से नवाजा है.
क्या IPL 2022 में खेलते नजर नहीं आएंगे Ruturaj और Deepak Chahar? CSK के सीईओ ने दिया फिटनेस पर अपडेट
अय्यर का प्रदर्शन श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई लिमिटेड ओवर सीरीज में कमाल का रहा था. कैरेबियाई टीम के खिलाफ दो वनडे मैचों में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 105 रन जड़े थे. वहीं, श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में तीनों ही मैचों में नाबाद रहते हुए अय्यर ने 204 रन कूटे थे.
वहीं, महिला क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी अमेलिया कैर को आईसीसी ने महीने का बेस्ट प्लेयर चुना है. घरेलू सीरीज में भारत के खिलाफ कीवी ऑलराउंडर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था.